How to make kacche sighare ki sukhi sabzi. Chestnut Recipe. कच्चे सिंघाड़े की मसालेदार चटपटी सब्जी रेसिपी । सिंघाङा फल सर्दी के मौसम होता है । वैसे तो हर मौसम के फल के फायदे अलग और खास होते हैं ।सिंघाङा जलीय पौधा का फल है।सिंघाङा का हलवा , सब्जी तो बनता है ।पर आज मैं कच्चे सिंघाङे की कुछ अलग मसालेदार चटपटी सुखी सब्जी बनाना बताऊँगी । सामग्री 250 ग्राम - कच्चा सिंघाङा (पानी फल) 3 मीडियम साइज - आलू 2 मीडियम आकार - टमाटर 1 बङा - प्याज 1 इंच - अदरक 10 पीस - लहसुन की कलियां 3 पीस - खड़ी लाल मिर्च 1 चम्मच - खड़ा धनिया 1/2 चम्मच - चना दाल 1/3 चम्मच - सौंफ 1/2 चममच - हल्दी पाउडर 1/2 चम्मच - कश्मीरी मिर्च पाउडर 1/2 चम्मच - चाट मसाला 1/2 छोटा चम्मच - जीरा 1/2 छोटा चम्मच - राई 1 चुटकी(पिंच) - हींग 6 से 8 पीस - कङी पत्ता 4 चम्मच - रिफाइंड तेल फ्राई के लिए सरसों का तेल - 1 कप नमक स्वादा
मैंने anjumfood.blogspot.com शुरू किया है उन व्यूवर के लिए जो नौकरी के लिए भारत और दूसरे देश से बाहर रहते है और उन्हे होटल का खाना पसंद नही करते है वो लोग मेरे ब्लॉग के जरिए आसान और सरल तरीके से घर मे खाना बनाना शुरू कर सकते है ।