How to make Apple kheer.
स्वादिष्ट सेब की खीर रेसिपी
सेब स्वादिष्ट और पौष्टिक फलो मे से एक है। सेब में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होता है। सेब मे फाइवर की मात्रा अधिक होती है ।इसमें पाए जाने वाले पॉलीफेनोल और फ्लेवोनोइड्स दिल के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। सेबफल में भरपूर मात्रा में विटामिन A होता है। सेब को हम कच्चा खाते है । सेब का मुरब्बा, हलवा, सेब का आचार, खाया होगा ।लेकिन मैं आज स्वादिष्ट खीर बनाना बताऊँगी ।
सामग्री
• सेब - 2 मीडियम आकार
• दूध - 1 लिटर
• चीनी - 200 ग्राम या( मिठास के अनुसार )
• काजू - 10 पीस
• बादाम - 8 पीस
• किशमिश - 15 पीस
• छोटी इलायची - 4 पीस
• बेकिंग सोडा - 1/3 चम्मच
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें