सर्दियों में आंवला खाना शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है ,इसे यूज़ करके बहुत से बीमारयों से बचा जा सकता है। आंवले में विटामिन C की मात्रा अधिक होती है। इसलिए 1 कच्चा आंवले खाने से या इसका जूस पीने से या आंवले का चटनी बनाकर खाने से मसूड़े मजबूत होते हैं। आंवले की चटनी का लुत्फ़ सर्दियों के मौसम में ही उठा सकते हैं। सामग्री: 4 पीस मीडियम साइज ताजा आंवला, 1/2 कप ताजा हरा धनिया, 1/2 इंच अदरक का पीस, 3 से 4 हरी मिर्च, 1 नींबू , 1/2 चम्मच खड़ा जीरा , 1/2 चम्मच काला नमक, 6 लहसुन की कलियाँ, स्वाद के अनुसार सफ़ेद नमक , आंवले को धो कर बारीक काट लेंगें , हरा धनिया को भी साफ से धो कर बारीक काट लेंगें,हरा धनिया को डंठल समेत लें क्युकिं हरे धनिये के डंठल में बहुत स्वाद होता है इससे आंवले के चटनी का स्वाद और बढ़ जायेगा। हरी मिर्च ,अदरक को धो कर बारीक काट लेंगें, लहसुन छील लेगें। एक ब्लेंडर में, बारीक कटा हुआ आंवला,बारीक कटा हरा धनिया, हरी मिर्च, चटनी में मिर्च की क्वांटिटी कम या जियादा अपने हिसाब से रख सकते हैं । खड़ा जीरा ,अदरक ,लहसुन ,काला नमक,स्वाद के अनुसार सफ़ेद नमक, और 2 बड़े चम्मच पानी डाल
मैंने anjumfood.blogspot.com शुरू किया है उन व्यूवर के लिए जो नौकरी के लिए भारत और दूसरे देश से बाहर रहते है और उन्हे होटल का खाना पसंद नही करते है वो लोग मेरे ब्लॉग के जरिए आसान और सरल तरीके से घर मे खाना बनाना शुरू कर सकते है ।