शकरकंद चाट रेसिपी हिंदी में। झट-पट बननेवाली शकरकंद चाट। Sweet Potato Chat Recipe.
सामग्री:
250 ग्राम बड़े शकरकंद (स्वीट पोटेटो) 1/2 चम्मच भुना जीरा पाउडर 1/2 चम्मच काला नमक या स्वाद के अनुसार 1/2 चम्मच हरी धनिया की तीखी चटनी
1 चम्मच टोमेटो केचप या मीठी चटनी
आधा नीबू गार्निशिंग के लिए धनिया पत्ते
शकरकंद की चाट विधि:
शकरकंद को धो कर सूखा ले या कपड़े से पोंछ लें। शकरकंद के ऊपर हल्का सा रिफाइंड तेल लगा देंगें। रिफाइंड तेल शकरकंद पर लगाने से शकरकंद के छिलके आसानी से निकल जातें हैं।
चाट बनाने के लिए शकरकंद को भूनेंगे या उबलेगें।
मैनें शकरकंद को कुकर में उबला है , जिस तरीके से कुकर में आलू उबालते हैं उसी तरीके से शकरकंद को कुकर उबालेंगें।
गैस स्टोव चालू करके कुकर रखेगें , 250 शकरकंद के लिए कुकर में आधा कप पानी डाले और साथ में शकरकंद डाल कर कुकर को बंद करदें, 1 सिटी आने तक गैस की आंच तेज़ रखें ,फिर गैस की आंच को मीडियम करके 2 सिटी आने देगें। 2 सिटी आने के बाद गैस की आंच को बंद करदें। शकरकंद को जियादा देर तक न पकायें नहीं तो पिलपिला हो जायेगा और चाट में वो स्वाद नहीं आयेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें